जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में आज उ0नि0 सरफराज खान थाना मु0बाद गोहना मय हमराही कर्मचारी गण को मुखबिर की सूचना पर सोफी गंज RCC मार्ग के पास से ग्राम माहपुर मे 03 डीजे मशीन की चोरी करने वाले 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को मय डीजे मशीन के गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र राम प्रवेश चौहान निवासी माहपुर थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ , विशाल चौहान पुत्र पूर्णमासी चौहान निवासी माहपुर थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ व बाल अपचारी . इनके विरुद्ध मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 223/2025 धारा 3331(4),305,317(2) BNS के तहत दर्ज है ।
चोरी की गई डीजे मशीन के साथ तीन गिरफ्तार
