कौशांबी में मिला खजाना तो मच गई लूट पूरी पूरी रात खजाना मिट्टी में ढूंढते रहे ग्रामीण वीडियो भी आया सामने वही ग्राम प्रधान को खजाने से भरा मटका मिलने और ले जाने की है जोरों पर चर्चा 1904 ई के पुराने सिक्कों के भी मिलने की भी तस्वीर आई सामने वही स्थानीय पुलिस जांच में जुटी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेगरहा गांव मे शवदाहगृह का होना था निर्माण जिसकी नींव के लिए ग्राम प्रधान और उनके साथियों द्वारा जेसीबी मशीन से गांव के बाहर खुदाई कराई जा रही थी बताया जा रहा है कि इसी दौरान जमीन के अंदर खजाना से भरा मटका होने की शंका हुई तो प्रधान ने तत्काल जेसीबी को वापस भेज दिया इस दौरान सूत्रों की माने तो खजाने से भरा मटका प्रधान घर लेकर चला गया वही खजाना मिलने की शुगबुगाहट जब ग्रामीणों को हुई तो जंगल में आग की तरह यह बात पूरे गांव में फैल गई और देर रात तक टॉर्च लगाकर ग्रामीण सिक्के और खजाने को ढूंढते रहे वही बताया जा रहा है कि जिस पीपल के नीचे खजाना मिला है वहां पहले बंजारे रहा करते थे वही खजाना मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंची और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है
कौशांबी से ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा की रिपोर्ट
मो: 7347741663