फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा कसने की तैयारी। डीएमएसपी को सौंपा गया ज्ञापन

कौशाम्बी

फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा कसने की तैयारी। डीएमएसपी को सौंपा गया ज्ञापन।
कौशांबी में न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष
विमलेश शुक्ल के नेतृत्व में पत्रकारों ने उठाई कार्यवाही की मांग। जिले में

 


पत्रकारिता की आड़ में निजी स्वार्थ साधने वालों और फर्जी पत्रकारों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को
न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ल के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने
जिलाधारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन ज्ञापन में कहा गया कि कुछ लोग बिना किसी मान्यता और प्रमाणिकता के अपने वाहनों पर प्रेस मीडिया पत्रकार लिखवाकर ना केवल कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि पत्रकारिता जैसे गरिमामई पेशे की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने बताया कि पत्रकारिता को
बदनाम करने वाले ऐसे तत्वों की वजह से आम जनमानस और प्रशासन के बीच भ्रम की स्थिति बन रही है। प्रशासन हरकत में है। जिले भर से मांगी रिपोर्ट। डीएम और एसपी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी थानेदारों से पत्रकारों के चरित्र व पहचान की रिपोर्ट मांगी जाएगी। इसके अलावा जिनके पास मान्यता प्राप्त पहचान पत्र नहीं है उनके दस्तावेजों और मीडिया संस्थानों से संबंध की जांच की जाएगी। फर्जी प्रेस बोर्ड पर सख्ती दर्ज होंगे। मुकदमे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मान्यता प्राप्त संस्थान से जुड़े हुए
अपने वाहन पर प्रेस पत्रकार या मीडिया लिखवाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे वाहनों से बोर्ड उतरवाए जाएंगे
और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज
किया जाएगा। सच्ची पत्रकारिता के संरक्षण
की पहल पत्रकारों की ओर से उठाई गई। इस मांग को जिले की पत्रकारिता जगत पे एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इससे ना केवल फर्जीवाड़ा रुकेगा बल्कि असली और निष्ठावान पत्रकारों को भी मान सम्मान।

Journalist ramratan (raja bhaiya)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *