जनपद मे आज दिनांक 06/05/2025 को अखिल भारतीय नवजवान सभा (Aiyf) का जिला सम्मेलन मऊ मुसाफिरखाना मऊ में संपन्न हुआ । जिसमें नई जिला कमेटी का गठन हुआ जिसमें 15 लोगो की जिला कौंसिल बनी जिसमें परीक्षित सिंह जी को जिला अध्यक्ष नियाज़ को जिला उपाध्यक्ष ,कामरेड सुग्रीव को जिला उपाध्यक्ष ,कामरेड श्याम बहादुर चौहान को जिला सचिव, मुहम्मद दानिस और मुहम्मद शाहिद को मीडिया प्रभारी तनवीर आलम और मुन्नवर अली को कोषाध्यक्ष चुना गया । इस सभा के प्रवेक्षक जौनपुर से आये कामरेड संदीप शर्मा प्रदेश सचिव की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।