एक दरोगा की सोच ने बदली तस्वीर — सिद्धार्थ सिंह की सादगी में छिपा था बदलाव का बीज, पिपरी थाने के पुनर्जागरण की कहानी, जहां दरोगा की मेहनत ने खंडहर को कर्मभूमि बना दिया
कौशाम्बी –:सरकारी भवन अक्सर बजट के मोहताज होते हैं, और थाने—तब तक सुधारे नहीं जाते जब तक कोई “ऊपर से हुक्म” न आए। लेकिन इस बार हुक्म ऊपर से नहीं आया, बल्कि संकल्प नीचे से उठा—सीधे दरोगा की मिट्टी से। थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह ने न किसी आदेश की प्रतीक्षा की, न ज्यादा अनुदान की माँग की। उन्होंने जिस जर्जर थाने को देखा, वहाँ से उनका आत्मसम्मान आहत हुआ। बोले—”जहाँ जनता न्याय की आस लेकर आती है, वहाँ खुद दीवारें गिर रही हों, तो व्यवस्था का क्या मोल रहेगा?”
फिर उन्होंने किया… जो कोई दरोगा करने की सोचता भी नहीं
सिद्धार्थ सिंह ने अपनी निगरानी में हर ईंट रखवाई, हर दीवार में कर्तव्य का रंग चढ़ाया, और हर कोने को भरोसे की जगह में बदला। ना प्रेस नोट, ना प्रचार। बस लगातार मेहनत।
तभी एक सच्चा अफसर साथ आया—सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी सीओ चायल सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने जब यह देखा कि एक दरोगा अपना थाना अपने खून-पसीने से गढ़ रहा है, तो उन्होंने सिद्धार्थ की राह को सिर्फ़ प्रशंसा नहीं दी—बल्कि प्रशासनिक आधार भी दिया। फंड मिले, संसाधन जुटे, पर सबका केंद्र रहा—सिद्धार्थ सिंह की संकल्पशक्ति।



शाम 7 बजे, कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जब नवनिर्मित थाना पिपरी का उद्घाटन किया, तो वह सिर्फ फीता नहीं काट रहे थे—एक दरोगा की साधना को सम्मानित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भी इस भावुक आयोजन को ऐतिहासिक कहा। सुंदरकांड से सुगंधित हुआ परिसर, प्रीतिभोज में उमड़ा जनविश्वास थाने के आँगन में गूंजते सुंदरकांड की चौपाइयाँ और आत्मीय भोजन ने यह जता दिया कि थाना अब भय का नहीं, भरोसे का प्रतीक है।