पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला व मृतकों को दीप जलाकर दि श्रद्धांजलि

जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शंकर तिराहा से चौक होते हुए शाहिद चौराहे तक आतंकवाद के विरोध में जुलूस निकाल कर आतंकियों को गोलियों से मारने की मांग की गयी तथा मृतकों को मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मोहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां की आतंकवाद हम सबके लिए एक गंभीर चुनौती है यह सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा है । मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूनम सरोज ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए हिंदू सैलानियों के प्रति एवं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़नी ही होगी उन्होंने कहा कि मंच पर दिए जाने वाले भाषणों से हम आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकते हमें एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना होगा । कार्यक्रम मे करहा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामशरण चौहान, शशांक त्रिपाठी ,संजीव द्विवेदी, राहुल सिंह ,अंकित सरोज आदि सैकडो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *