दर्जनों आशा कार्य कार्यकर्तीयो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना अधीक्षक के विरुद्ध दिया ज्ञापन

जनपद मऊ में सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कई महीनों की मेहनत के बाद मात्र 2,000 रुपए का भुगतान किया गया है। मानदेय मांगने पर अधीक्षक उन्हें अकेले में बुलाकर अभद्र व्यवहार करते हैं।
जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद अधीक्षक ने माफी मांगी, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। आशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि वे ऐसे अधिकारी के साथ काम नहीं कर सकतीं। हर साल मार्च तक मिलने वाला मानदेय इस बार 15 अप्रैल तक भी नहीं मिला। जब इस बारे में पूछा गया तो अधीक्षक ने कहा कि सारा पैसा कुंभ में खर्च हो गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने समय पर मानदेय भुगतान और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *