समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों से रोडवेज बसें चालू कराए जाने की मांग

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों से रोडवेज बसें चालू कराए जाने की मांग को लेकर कल दिनांक 11 मार्च मंगलवार को मेरी अगुवाई में परिवहन निगम कार्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन कर एक मांगपत्र सौंपा। सौपे गए मांगपत्र में….
A) सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन तुलसीपुर मंझनपुर होकर प्रयागराज तक
B) शीतला धाम कड़ा से घाटमपुर चौराहा उदहिन बुजुर्ग चौराहा धाता होकर प्रयागराज
C) धाता से जुवरा नारा दुवरा मंझनपुर होकर प्रयागराज
D) चित्रकूट से मंझनपुर उदहिन बुजुर्ग सिराथू होकर अयोध्या
E) सिराथू से मंझनपुर और मंझनपुर से सिराथू आवागमन करने वाली रोडवेज बसों का आवागमन शमसाबाद बाजार

आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *