रिपोर्ट संदीप वर्मा
दहेज को लेकर पहली बीबी से अक्सर नाराज़ रहता था परिवार
कौशाम्बी
करारी थाना क्षेत्र में रोज रोज के विवाद से आहत विवाहिता सोलह माह पूर्व ससुराल छोड़कर मायके में रहकर जीवन यापन कर थी। अतिरिक्त दहेज न देने पर पति ने तलाक देने की धमकी दे दिया।इस दौरान विवाहित के पति ने पंद्रह दिन पूर्व तलाक दिए बगैर ही दूसरा विवाह कर लिया।शनिवार को विवाहित बीबी कुनबे के साथ करारी थाना पहुंच कर शिकायत किया है।जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक करारी कोतवाली क्षेत्र के पिंडरा शहाबनपुर गांव की रहने वाली महलका पुत्री रईस का निकाह तीन वर्ष पूर्व सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के कटैया गांव के रहने वाले तौकीर पुत्र फिरोज अहमद से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। निकाह के कुछ दिनों बाद ससुराल में पति,सास ससुर, ननद युवती से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।दहेज न मंगवाने पर आए दिन विवाहिता बीबी के साथ मार पीट करने लगे।इसके साथ ही तलाक देने की धमकी दे दिए।दंपती से एक बच्ची का जन्म भी हुआ।ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत युवती ने सोलह माह पूर्व अपने मायका आकर गुजर बसर करने लगे।पंद्रह दिन पूर्व कुछ लोगों के जरिए विवाहिता को सूचना मिली कि उसके पति तौकीर ने दूसरा निकाह कर लिया है।शनिवार को परिवार के साथ करारी कोतवाली पहुंचकर कर विवाहित बीबी ने शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।