रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशांबी
। सराय अकिल थाना क्षेत्र के महरनिया यमुना घाट पर विद्युत ट्रांसमिशन टावर के पिलर की सरिया से एक महिला का सूखा हुआ शव लटका मिला। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना कई दिनों पुरानी हो सकती है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी ने साजिश के तहत महिला की हत्या कर शव को यहां लटका दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका काफी सुनसान रहता है, जिससे यहां इस तरह की घटनाओं का पता देर से चलता है। पुलिस अब आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि महिला की पहचान हो सके। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।