ब्यूरो रजनीकांत विश्वकर्मा
विधानसभा हंडिया के सम्मानित साथीयों कल दिनांक 15 फरवरी 2025 को महाकुंभ प्रयागराज में दिव्यांश दुबे पुत्र श्री दयाशंकर दुबे यह बच्चा कुंभ मेले में खो गया है यह बच्चा अपने ग्राम सभा का नाम नहीं बता पा रहा है बच्चे की उम्र लगभग 8 वर्ष है यह बच्चा बता रहा है कि मैं सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया में पढ़ता हूं बच्चा बहुत रो रहा है मेरे पास एमजी थाना से फोन करके बताया गया आप सभी से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक शेयर करें जिससे बच्चों के माता-पिता को पता चल सके पुलिस कंट्रोल का नंबर एमजी थाना कुंभ मेला प्रयागराज फोननंबर- 8081434018 है अब यह बच्चा खोया पाया केंद्र के मेल में सुरक्षित बैठाया गया है ।