आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन एवं चाइल्डफंड के सहयोग से युवाओं के नेतृत्व कौशल विकास के लिए दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट का राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ में कराया सफल आयोजन जिसमें बरगढ़ क्षेत्र के 11 ग्रामपंचायत के 200 किशोर, किशोरियो और महिलाओं ने प्रतिभाग किया

ब्यूरो मनीष द्विवेदी कौशांबी

आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन एवं चाइल्डफंड के सहयोग से युवाओं के नेतृत्व कौशल विकास के लिए दो दिवसीय स्

स्पोर्ट इवेंट में किशोर,किशोरी – कबड्डी, महिला,किशोरी खो–खो, साईकिल रेस, क्रिकेट, दौड़-100 मीटर आदि खेलों का आयोजन किया गया।

प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन ओमप्रकाश यादव खण्ड विकास अधिकारी मऊ और वनाधिकारी राजेंद्र नेगी, जिला प्रोवेशन विभाग से शौरभ और थाना प्रभारी बरगढ़ पंकज तिवारी और ADO पंचायत द्वितीय दिवस का शुभारंभ एवं समापन मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य वी. के. सोनी, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों द्वारा दोनों सिरों को जोड़ने वाली गांठ को खोलकर किया गया, गांठ खोलकर यह सन्देश दिया गया कि हर तरह के संकोच शर्म और रूढ़ियों को खोलकर हमें आगे बढ़ना है । रूढ़िवादी प्रथाएं बाल विवाह, जेंडर भेद-भाव, बाल मजदूरी, और अशिक्षा को कम करने पर जोर दिया गया |

विज्ञान फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार ने संचालित कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराया।

तत्पश्चात अरोहणम युवा समूह ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया ।

खण्ड विकास अधिकारी मऊ ने कहा कि पाठा क्षेत्र के युवाओं को अपने-अपने प्रतिभाओं को निखारने का बहुत सुनहरा अवसर है। साथ ही अपने शिक्षा पर जोर देना जिस युवा में जो भी कौशल है उसको पहचान कर उसमें और निखर करने की कोशिश करें|

मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया,साथ ही सभी अभिभावकों को सन्देश दिया अपने-अपने बच्चों को बेहतर अवसर दें शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता करें| जिस बच्चे में जो कौशल है उसके अनुसार उनको आगे बढ़ाएं |

किशोरी कबड्डी खेल के विजेता- प्रेरणा कबड्डी टीम बोझ एवं उपविजेता- लक्ष्मी बाई कबड्डी टीम तुरगंवा रहीं | किशोर कबड्डी खेल के विजेता – राणा प्रताप टीम जमीरा कॉलोनी एवं उपविजेता- विवेकानन्द कबड्डी टीम अरवारी रही | खो-खो खेल के विजेता दुर्गावती खो-खो टीम एवं उप-विजेता शारदा खो-खो टीम रही |

साइकिल रेस में प्रथम स्थान नीलम भौठी दूसरे स्थान में अंशु कोलमजरा एवं तीसरा स्थान अम्बालिका बरगढ़ ने प्राप्त किया | 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साधना खोहर अव्वल रहीं, दूसरे स्थान में अंजलि खोहर और तीसरा स्थान अर्चना ने प्राप्त किया | लम्बी कूद बालक वर्ग में सत्यप्रकाश सत्या खोहर ने 17.8 फीट लम्बी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया | टाइगर जमीरा कॉलोनी ने 17.2 फीट पर दूसरा स्थान तथा 16 फीट लम्बी कूद में रमेश जमीरा गाँव तीसरा स्थान प्राप्त किया | लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान करिश्मा बोझ, दूसरे स्थान में दिव्यांशी बोझ तथा तीसरा स्थान पाकर नेहा बोझ ने बजी मारी | क्रिकेट टीम में जमीरा गाँव ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विजयी हुई तथा उप विजेता तुरगंवा टीम रही| मैन ऑफ़ द मैच शक्तिमान, 9 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द सीरिज ओमप्रकाश ने हासिल किया | खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया,साथ ही आरोहण यूथ फेडरेशन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *