जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के नगर पंचायत वलीदपुर में मोहम्मदाबाद गोहना न्यायिक उपजिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग मऊ के सहायक अभियंता की संयुक्त टीम संतोष विश्वकर्मा द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जांच करने पहुचे थे । संतोष विश्वकर्मा द्वारा अक्टूबर माह में नगर पंचायत वलीदपुर में आउटसोर्सिंग एवं कुछ निविदाओ में अनिमित्ता के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी मऊ को दिया गया था । जिसको जिलाधिकारी मऊ द्वारा अपर जिलाधिकारी मऊ को अग्रेषित किया कि टीम गठित कर वलिदपुर नगर पंचायत की जांच करायी जाए । जिसके बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की गई आज टीम के दोनों सदस्य वलिदपुर नगर पंचायत पहुंचे जहां पर अधिशासी अधिकारी को सुचना देने के बाद भी मौजूद नहीं थे ।
संतोष विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग के निविदा का बोर्ड की बैठक में निर्णय नहीं लिया गया ,बिना निर्णय लिए ही आउटसोर्सिंग की निविदा निकाल दी गई । जिस बैठक का हवाला नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी/ बड़े बाबू द्वारा दिया जा रहा है । वह बैठक कोरम पूर्ण न होने के कारण 31/10/2023 को निरस्त कर दी गई थी । उसके बाद भी सारे नियमों को दरकिनार कर निविदा निकाली गई ।
न्यायिक उप जिलाधिकारी एवं सहायक अभियंता द्वारा बताया गया की जांच में जो भी बिंदु मिलेंगे उसको स्पष्ट रूप से उच्च अधिकारियों तक रखा जाएगा ।