जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

 

जनपद मऊ में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान एडीपीआरओ ने बताया कि जनपद हेतु कुल 14649 व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 14536 प्रकरण में प्रथम किस्त का निर्गत किया गया है। शेष में प्रथम किस्त निर्गत की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा अभी भी प्राप्त आवेदनों में से 15388 आवेदन सत्यापन हेतु अवशेष हैं।जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को सत्यापन हेतु अवशेष आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त ए डी ओ पंचायत को प्रधानमंत्री आवास के साथ ही साथ अनिवार्य रूप से वहां शौचालय बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। पेरि अर्बन ग्रामों की सूची का पुनः सत्यापन खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के माध्यम से कराते हुए अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। ओ डी एफ प्लस ग्रामों में आरआरसी निर्माण की भौतिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने जिन ब्लॉकों में आरआरसी निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध नहीं है,उन खंड विकास अधिकारियों को उप जिला अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोबर धन परियोजना के तहत पावर जेनरेशन बायोगैस प्लांट का निर्माण ग्राम पंचायत रणवीरपुर में किया गया है। जिला अधिकारी ने इसके हस्तांतरण हेतु टेक्निकल टीम से जांच करा कर शीघ्र ही स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करने तथा शासन की मंशा के अनुरूप गौशालाओं में समुचित व्यवस्था करने को कहा। प्लास्टिक संग्रह स्थल की स्थापना एवं उनका संचालन ग्राम पंचायत काझा विकासखंड रानीपुर तथा ग्राम पंचायत सिद्धा अहि लासपुर विकासखंड फतेहपुर मंडाव में किया जा रहा है। इन स्थानों पर विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत से प्लास्टिक संग्रह कर उसके निस्तारण की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत से एकत्रित प्लास्टिक का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत तथा ग्राम पंचायत रणबीर पुर एवं सिद्धा अहिलासपुर के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *