भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत ने कहा कि पूर्णिमा व शिवरात्रि का स्नान सन्निकट है जो अभी तक कमियां रह गई है उन्हें प्रशासन और हम सब प्रयाग वासी मिलकर दूर करने का कार्य करें जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आज समस्या प्रयाग सहित नैनी में बनी हुई है

ब्यूरो रजनीकांत विश्वकर्मा 

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत ने कहा कि पूर्णिमा व शिवरात्रि का स्नान सन्निकट है जो अभी तक कमियां रह गई है उन्हें प्रशासन और हम सब प्रयाग वासी मिलकर दूर करने का कार्य करें जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आज समस्या प्रयाग सहित नैनी में बनी हुई है दिव्या एवं भव्य कुंभ स्वच्छ प्रयाग सुंदर प्रयागराज जहां सरकार ने पूरी तैयारी और किसी चीज की कमी ना रह जाए इसकी चिंता निरंतर की कुछ अधिकारी कर्मचारी लोग सरकार की मनसा को दूषित मानसिकता से प्रयाग की गरिमा को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं और कुछ अधिकारी कर्तव्य निष्ठा का भी कार्य कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है बाइकर गैंग व ई रिक्शा श्रद्धालु यहां श्रद्धा के कारण मां गंगा के तट पर आया है बाइकर गैंगऔर ई रिक्शा लूट मचाई है हमारी आस्था के साथ और श्रद्धा के साथ यह खिलवाड़ कर रहे हैं प्रशासन के पास सीसीटीवी है ड्रोन है सादे वर्दी एल आई यू संसाधन मौजूद है प्रयाग की गरिमा को धूमल न करें यातायात व्यवस्था देख रहे उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर ऐसे लोगों को दंडात्मक कार्रवाई करें योगी और मोदी सरकार को बदनाम ना करें प्रशासन सहयोगात्मक भूमिका अदा करें किसी श्रद्धालुओं के साथ शोषण ना हो। प्रयाग से जाने पर श्रद्धालु मोदी और योगी सरकार को आभार व्यक्त करें न की नाराजगी पूरे देश व विदेश से श्रद्धालु आया है मध्य प्रदेश और दक्षिण भारतीय नैनी श्रद्धालु आता है। नैनी स्टेशन से लेकर चकदोदी कसाई मोहल्ला स्वच्छ पीने पानी की व्यवस्था व वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था जिससे श्रद्धालु लाभ ले सके। प्रशासन व्यवस्था करें मोहल्ला वासी व आशा पब्लिसिटी संस्थान स्वयंसेवक मोहल्ले के नागरिकों से अनुरोध कर व्यवस्था घरों पर दे रहे हैं पूर्वांचल वासी झूसी आ रहा है झूसी ब्रिज से लेकर अंदावा मोड छतनाग रोड स्वच्छ पीने की पानी वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था प्रशासन कराए प्रयागराज जहां से श्रद्धालु जा रहे हैं वहां पर पानी वैकल्पिक शौचालय व्यवस्था अवश्य कराए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करें अधिकारी व कर्मचारी गण पूर्ण के लाभी ही बने पाप के लाभी ना बने मां गंगा

 

सब देख रही है प्रयागराज के सभी एनजीओ स्वयंसेवक वकील सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध है पूरे प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आवागमन क्षेत्र में भंडारे का सामर्थ अनुसार अवश्य करें मां गंगा के लिए किए गए सेवा मां गंगा आपकी झोली में हजारों गुना देगी सेवा और समर्पण की नीति को अपने सभी नागरिकों से अनुरोध है आपके यहां साल भर में जो अतिथि आते हैं उनके बराबर सेवा भाव कर दीजिए किया गया भलाई कार्य व्यर्थ नहीं जाएगा जहां कम वहां हम आपको लाभ अवश्य होगा मां गंगा के तट पर पधारे हुए श्रद्धालुओं की निस्वार्थ भाव से जो सेवा कर रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *