ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
लखीमपुर–जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एक स्कूल एक मैदान मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि ग्राम पंचायत सुजानपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर कॉलोनी में खंड विकास अधिकारी सुशांत सिंह के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे बैडमिंटन, कबड्डी, खो खो, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, आदि खेलों का आयोजन किया गया स्कूल एवं खेल के मैदान में खेल संबंधी उपकरण शरीरिक व्यायाम संबंधी उपकरण स्थापित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। स्कूल में मौजूद बच्चों ने खेलों का खूब लुफ्त उठाया।
खंड विकास अधिकारी सुशांत सिंह ने बताया कि खेलेगा खीरी तो जीतेगा खीरी जैसे आयोजन से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है, वहीं विद्यालय में स्थापित उपकरणों से व्यायाम और योग करने से लोग निरोगी और फिट रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान राजू, ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका सिंह, इंचार्ज अध्यापक रमेश वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव, सहित सहायक अध्यापक एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अनेक ग्रामीणऔर स्कूली बच्चे मौजूद रहे।