जिलाधिकारी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य, श्रम, महिला कल्याण,समाज कल्याण एवं बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।
*टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई :- जिला अधिकारी*
*परिषदीय विद्यालयों में वास्तविक छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई:- जिला अधिकारी।*
जनपद मऊ। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर कल देर शाम कई विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीकाकरण में व्यवधान वाले क्षेत्र में एसडीएम एवं बीडीओ को जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, जिससे टीकाकरण नहीं कराने वालों को समझा बुझाकर शत प्रतिशत टीकाकरण की कार्रवाई पूर्ण की जा सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को भी टीकाकरण अभियान में सचिवों से सहयोग लेने के निर्देश दिए तथा इस कार्य में सचिवों द्वारा लापरवाही संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे गैप को खत्म किया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं में आशा एवं एएनएम की लापरवाही संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को 0 से 5 साल के ऐसे बच्चे जो सुन बोल पा नहीं रहे हैं उन्हें चिन्हित करने को कहा जिससे उनका उचित इलाज हो सके। वीएचएसएनडी की समीक्षा के दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर कार्य करने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य अधीक्षकों को खंड विकास अधिकारियों से नियमित संपर्क कर वीएचएसएनडी सेशन के दौरान सहयोग लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने वीएचएसएनडी सेशन के दौरान चिन्हित स्थलों पर समस्त भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए जिससे समस्त जांचे की जा सके। इसके अलावा जिन स्थलों पर उपकरण नहीं है वहां पर उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दुर्घटना एवं निर्माण श्रमिक मृतक को मिलने वाली अनुदान राशि हेतु लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा ब्लॉक स्तर पर लंबित समस्त आवेदनों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक आवेदन कराने को कहा। इस कार्य में उन्होंने सचिवों का भी सहयोग लेने को कहा जिससे श्रम विभाग द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक श्रमिकों के लड़कियों की शादी संपन्न की जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी आगामी 2 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह हेतु अधिक से अधिक आवेदनों का सत्यापन करने को कहा तथा वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य को फरवरी माह में ही हासिल करने के निर्देश भी दिए। महिला कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को बालिका दिवस के रूप में आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मैदान में किया जाएगा।इसके अलावा 26 जनवरी को दसवीं एवं 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रों के साथ ही पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 3 फरवरी को बाइक, साइकिल रैली निकाली जाएगी।10 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही फरवरी माह में अन्य कई कार्यक्रम भी महिला सशक्तिकरण से संबंधित आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण हेतु किए जाने वाले कार्यों में अन्य विभागों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि परियोजना कार्यालय हेतु तहसील घोसी, मधुबन एवं सदर में जमीन की आवश्यकता है। इसके अलावा 21 जगह पर नए आंगनबाड़ी केंद्र हेतु अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिला अधिकारियों को यथाशीघ्र परियोजना कार्यालय हेतु स्थलों का चिन्हांकन कर सूचित करने के निर्देश दिए।उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता हेतु समस्त उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधीक्षकों को इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विगत माहों के सापेक्ष औसत छात्र उपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के न्यूनतम छात्र उपस्थिति वाले 10 विद्यालयों तथा ब्लॉक स्तर पर न्यूनतम छात्र उपस्थिति वाले पांच विद्यालयों का नियमित मॉनिटरिंग कर वास्तविक छात्र उपस्थिति बढ़ाने को निर्देश दिए।इसके अलावा निरीक्षण कार्यों का भी शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।