- कौशाम्बी
सह संपादक राजा भईया
कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मनौरी बाजार चरवा रोड स्थित सुरेश चंद्र की जमीन पर दबंग शिव केसरवानी पुत्र अयोध्या प्रसाद अवैध कर रहा कब्जा आपको बता दे कि थाना प्रभारी के काम रुकवाने के बाद भी नहीं रुक रहा काम आखिर क्या वजह है जो इन दबंगों को दूसरे की जमीन कब्जा करने में थोड़ा भी नहीं लगता डर इस दबंग के ऊपर है आखिर किसका हाथ जो पुलिस प्रशासन को भी दे रहा चुनौती और पूर्व में उक्त भूमि के लिए 151 की कारवाही की गई थी जो उप जिलाधिकारी न्यायालय में वाद लंबित है इस तरह के कई मामला शिव केसरवानी पुत्र अयोध्या प्रसाद के गांव के मामले में मुकदमा चल रहा है। सुरेश चंद्र ने बताया कि मैं जमीन 8/8/2022 को विक्रेता सतीश ,शिव मूरत,राम मूरत, पुत्रगण राजाराम निवासी महमूदपुर मनौरी से उनकी पुरानी जमीन आराजी संख्या 56 आराजी संख्या 109 में रकबा 56 वर्ग मीटर 20 फुट लंबा 30 फूट गहरा जमीन बेची गई थी जिसमें से खरीदने वाले के द्वारा उस पर तीन कमरा भी शांति पूर्ण तरीके से निर्माण भी कराया गया था जिसमें ताला लगा हुआ था शिव केसरवानी पुत्र अयोध्या प्रसाद ने उस ताला को जबर जस्ती तोड़ कर अपना ताला लगा लिया है
*सह संपादक रामरतन (राजा भईया)*