रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
कल हिन्दुत्वके प्रबल समर्थक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी का कोरांव प्रथम आगमन पर नगर पंचायत कार्यालय कोरांव मे आदरणीय नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी जी के नेतृत्व मे स्वागत एवं सैकड़ों युवाओं के साथ मोटरसाइकिल के साथ अगवानी किया गया। परम आदरणीय तोगड़िया जी ने नगर पंचायत कोरांव द्वारा संचालित रैन बसेरे की सराहना की।
इस दौरान हम सब को परम आदरणीय तोगड़िया जी का हिन्दू एवं हिन्दुत्व पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कोरांव नगर पंचायत के सम्मानित सभासदगण, सम्मानित व्यापारीगण एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।