कौशाम्बी समाचार
S भारत 24 न्यूज़ से प्रधान संपादक साहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
आज मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर चायल तहसील अंतर्गत भावी ग्राम प्रधान बलीपुर टाटा विनय कुमार त्रिपाठी जी द्वारा गाँव के गरीब, असहाय और जरूरत मंद ग्रामीण , विधवाओं को कम्बल और लईया, चना, गुड़, बिस्किट आदि वितरित किया गया साथ ही गांव के सम्मानित लोग भारी संख्या में मौजूद रहे जरूरत मंद कम्बल और गुड़, लईया आदि सामान पाकर खुशी से झूम उठे और विनय कुमार त्रिपाठी को बलीपुर टाटा का अगले पंचवर्षीय प्रधान बनने की दुआ और भरोसा दिलाया इस समारोह में सम्मानित ग्रामीण नारायण दत्त मिश्र, रामनरेश त्रिपाठी,कमलाकांत पांडेय , सुरेन्द्र कुमार मिश्र,महेंद्र कुमार मिश्र ,सोनू सरोज,अमन कुमार ,लियाकत अली, रवि कुमार गुप्ता, ललित मोहन त्रिपाठी,सतीश त्रिपाठी , पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी कृष्ण दत्त त्रिपाठी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।