कौशाम्बी
रिपोर्ट : अंशिका मिश्रा
सरकारी नलकूप ख़राब होने पर किसानों ने किया धरना , 10 दिनों से नलकूप खराब होने से फसल हो रही ख़राब
जनपद कौशाम्बी के सिराथू क्षेत्र के सैनी गांव मे लगे सरकारी नल कूप लगभग 10 12 दिनों से ध्वस्त पड़ा हुआ है जिससे संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया फिर भी सरकारी नलकूप को नहीं ठीक कराया गया समाधान दिवस मे भी किसानो के द्वारा शिकायत किया गया फिर भी किसानो की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है सरकारी नलकूप ठीक ना होने के कारण किसनो की फसल हो रही बर्बाद और मामले की कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं लिया गया। मामले को लेकर किसानो ने उप जिलाधिकारी सिराथू को ज्ञापन दिया गया है। जिससे किसानो की समस्या का समाधान हो सके और किसानो की फसल सुरक्षित बच सके। उप जिलाधिकारी सिराथू के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ, सिराथू तहसील के सैनी गांव का मामला.