पहली पत्नी के रहते हुए पति रचा रहा था दूसरी शादी पहली पत्नी को चला पता तो मंगलवार शाम से खोज रही विवाहिता ने सराय अकिल के मुस्तफाबाद में पाई

पहली पत्नी के रहते हुए पति रचा रहा था दूसरी शादी पहली पत्नी को चला पता तो मंगलवार शाम से खोज रही विवाहिता ने सराय अकिल के मुस्तफाबाद में पाई अपनी दूल्हा पहली पत्नी ने पहुंचकर खूब काटा हंगामा डायल 112 पुलिस दूल्हा सहित भाई को ले आई थाने के खूब माया रचे थाना प्रभारी लेन-देन कर छोड़ें दूल्हा सहित दोनों भाई को

ब्यूरो रिपोर्ट रामरतन (राजा भईया)

 

 

 

कौशांबी। जनपद में जिस तरह से सराय अकिल थाना प्रभारी लेन-देन में खूब प्रसिद्ध है वह बात बिल्कुल सही उतरी क्योंकि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सरवा काजी गांव निवासी रामबालक पुत्र राम कुंवारे अपनी बेटी का विवाह तीन साल पहले प्रयागराज जिले के  पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरी गांव के नंदलाल पुत्र लाल चंद सरोज के साथ किया था युवक पत्नी के साथ मारपीट और अभद्रता करता रहा जिससे विवाहिता अपने पति के साथ 6 महीने रही 2 साल तक अपने पिता के घर रहने के पश्चात जब किसी प्रकार का खर्चा पति नहीं दिया तो विवाहिता ने पति के विरुद्ध माननीय न्यायालय में वाद दाखिल किया जो वाद चल रहा है इसके बावजूद युवक शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी रचा रहा था। मंगलवार की रात वह बाकायदे बारात लेकर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव पहुंचा। कन्या पक्ष ने बारात का स्वागत किया। दुलहा राजा ने खूब विंजो बाजा के साथ द्वार चार और रस्मे पूरा कर चुका था। तभी युवक के पास फोन लगाया गया तो युवक ने फोन उठाया तभी विंजो बाजा की आवाज आ रही थी इस बिंजो बाजा की आवाज को सुनकर पहली पत्नी जनपद कौशांबी के कई थाना क्षेत्र में ढूंढते रही लेकिन युवक किस गांव बारात गया कोई पता नहीं चल सका दूल्हा राजा के खासम खास एक रिश्तेदार ने जब 3:00 बजे भोर में अपने घर पहुंचा तो बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में बारात गई है वहां पर जाकर देखा गया तो पता चला कि यहां पर तीन बराते आई है तीनों बारात में पहुंचकर खोजा गया तो नंदलाल दूल्हा राजा प्राइमरी पाठशाला के बगल में ब्याह रचा रहा था अपनी तखत को बालू के टीले में बिछा कर लेटा हुआ था । डायल 112 नंबर को लेकर विवाहिता मौके पर पहुंच गई डायल 112 को देखकर दूल्हा का भाई मौके पर आया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया फिर दूल्हे राजा को खोज कर दूल्हे राजा को पकड़ दूल्हे राजा को भी पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया तब तक दूल्हे राजा का पिता मौके से फरार हो गया डायल 112 पुलिस ने सराय अकिल थाने में लाकर दोनों एक का फोटो खींचकर अपने डिपार्टमेंट को भेज दिया और विवाहिता के पिता ने आरोपी युवक सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तब तक दूसरी युवती से रचा रहा शादी युवती के पिता लगभग 25 लोगों के साथ सराय अकिल थाने पहुंचा और युवक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी वही विवाहिता और विवाहिता के पिता 8-10 लोग थाने पर बैठे-बैठे 10:00 बज गए थाना प्रभारी जब 10:00 बजे थाना परिसर में आए तो ऐसा लग रहा था कि बड़े ही न्यायी और सत्यवादी थाना प्रभारी है ऐसा ढीग हांक रहे थे कि तुरंत दोनों विवाहिता और जिस लड़की से शादी रचा रहा है उसके पिता को कहा कि तुरंत तहरीर लिख कर दो मैं तुरंत मुकदमा लिखकर धोखाधड़ी करने वाले दूल्हा और दूल्हे के भाई को जेल भेजता हूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका थाना प्रभारी जिस प्रकार से लेनदेन में प्रसिद्ध है ठीक उसी प्रकार से कल साबित कर दिया और लेनदेन कर दूल्हा और दूल्हे के भाई को छोड़ दिया और विवाहित को निराश लौटा दिया थाना प्रभारी ने विवाहिता के साथ घोर अन्याय किया जो सारी रात विवाहिता परेशान थी और दोनों को थाने में गिरफ्तार करायी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा इससे बढ़कर थाना प्रभारी और कौन सा अपराध कर सकता है।सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी रामभवन पुत्र राजकरन ने बताया मंगलवार की रात नंदलाल बारात लेकर पहुंचा। बारातियों की आगवानी की गई। खुशियों के माहौल में जयमाल सहित अन्य सारी रस्म अदा की गईं। सुबह सात फेरों के समय दूल्हे नंदलाल की पहली पत्नी सात-आठ लोगों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगी।

उसने बताया कि नंदलाल विवाह हो चुका है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *