सूत्रों से पता चला की बेनीराम कटरा में एक संचालित हॉस्पिटल जिसका नाम गणेश हॉस्पिटल है जोकि बाहर यस जी हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से चल रहा है इस हॉस्पिटल में एक व्यक्ति से डिलीवरी के नाम पे वसूला गया 70 से 80 हजार रुपए

ब्यूरो रिपोर्ट रामरतन राजा भइया 

 

 

सूत्रों से पता चला की बेनीराम कटरा में एक संचालित हॉस्पिटल जिसका नाम गणेश हॉस्पिटल है जोकि बाहर यस जी हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से चल रहा है इस हॉस्पिटल में एक व्यक्ति से डिलीवरी के नाम पे वसूला गया 70 से 80 हजार रुपए जो की आपको बता दे की मरीज को झूठा एचआईवी वा एड्स बीमारी बता कर वसूला जा रहा पैसा वा मरीज के घर वाले ने बताए की हम रिपोर्ट मांगते है की हमको रिपोर्ट दे दीजिए हम किसी

और डॉक्टर को दिखा दे लेकिन हॉस्पिटल वाले न उसको दे रहे है न कुछ और उनको पैसा न टाइम पर जमा करने पर पंखा बंद कर देते है और न हमको वहा पे रखा हुआ समान छुने देते है और हमसे बोला जा रहा है की इंजेक्शन जो लगता है वो 30 हजार से 35 हजार रुपए के आते है और पेसेंट के घर वालो से हॉस्पिटल में डॉक्टर करती है अभद्रता और देती है धमकी की 3 से 5 साल तक जेल करवा दूंगी और पेसेन्ट से पूछने पर पता चला की वहा बता रहा। है की यहा पर पैसा न जमा करने पर पानी और शौचालय बंद कर दिया जाता है और मेरी वाइफ का ब्लड कही दूसरे जगह टेस्ट करा के बोलते है की तुम्हारी वाइफ का एचआईवी बीमारी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *