जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना मे घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना कैलेंडर तिराहे पर एक का प्रेस वार्ता कर होने वाले 70 लोकसभा घोसी के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बाहरी और निरंकुश तत्वों का बहिष्कार करें क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद को स्वीकार करें। उन्होंने इस प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि घोसी नव निर्माण मंच लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की बाहरी और निरंकुश लोगों के खिलाफ चौथा विकल्प है और यही मंच ही घोसी का भविष्य बनेगा और बनाएगा।
आज कई वर्षों से हमारे लोकसभा एवं विधानसभा के विधायक व सांसद जितने भी रहे वह सब बाहरी रहे। इन सासंद व विधायक जीतने के बाद एक भी क्षेत्र के विकास कार्य नहीं किया है। जिससे हमारा घोसी लोकसभा क्षेत्र पूरी तरह से विकास कार्यों से अधूरा पड़ा हुआ है। इसलिए आप सभी जनता से नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने निवेदन किया कि घोसी क्षेत्र के जितने भी मतदाता एवं क्षेत्रीय जनता है वह अपने ही क्षेत्र के नेताओं का चयन करें जो हमारे सुख-दुख एवं क्षेत्र में किसी भी अधूरे पड़े कार्यो एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को आसानी से उनसे मिलकर विकास एवं योजना को प्राप्त कर सकें। जिससे गरीब मजदूर महिलाएं छात्र-छात्राएं नौजवान सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने दोबारा लोकसभा 70 घोसी क्षेत्र की जनता से अपील किया कि बाहरी और निरंकुश तत्वों का बहिष्कार करें क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद को स्वीकार करें।