जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहाना तहसील क्षेत्र में मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात में 11:00 बजे किसी कारण वस ट्रांसफार्मर में आग लग गई ।जिसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मोहम्मदाबाद सहायक अभियंता नीरज कुमार को दी गई। इस पर तत्परता दिखाते हुए अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा ,चंद्रभूषण यादव समेत सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। वहां पर आग बुझाई देर रात तक युद्ध स्तर पर कार्य करके सरकारी अस्पताल की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गई। कुशल नेतृत्व एवं इस प्रकार के कर्मचारियों की तत्परता से मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की बिजली का संकट काम हो गया है । इतनी शीघ्र बिजली व्यवस्था आग लगने के बाद भी यह युद्धस्तर पर कार्य करके बहाल करने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने विद्युत कर्मियों तथा ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद किया । इस तरीके के यदि कर्मचारी सभी क्षेत्र में होंगे तो बिजली संकट से काफी हद तक लोगों को निजात मिलेगी ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक डायमंड, अमर सोनकर, विक्रम सिंह, मिथिलेश सिंह रावत, विजय चौरसिया, राजकुमार मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।