किसान रामनरेश लोधी के खेत मे देखे गये बच्चे
S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
बिलरायां— जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाले बिलरायां रेज के भौका की ओर जाने वाले रास्ते किनारे किसान रामनरेश लोधी के गन्ने के खेत मे एक बाघिन के दो बच्चो कोजन्म दिया है। ग्राम वासियो का कहना है कि दो दिन पहले बाघिन गांव की तरफ दिखी थी। गन्ने के खेत मे बाघिन के बच्चो को देखकर लोगो मे हडकंप मच गया।और तत्काल वनकर्मियों को सूचित किया गया।सूचना पाकर वन रक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खेत के चारो तरफ से सुरक्षा बढा दी है।