रिपोर्ट रोहित सेठ
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मतदान जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई एवं रैली का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान व रैली की शुरुआत कुलनुशासक प्रो. अमिता सिंह ने वाणिज्य संकाय से किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने विश्वविद्यालय, घर एवं आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। रैली का समापन शारीरिक शिक्षा विभाग आकर हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रकाश व डॉ. बालरूप ने कुलानुशासक का और डॉ. अंबुज मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में डॉ. सुनीता व डॉ. निशा ने मतदान और स्वच्छता के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन “एन.एस.एस.ने ठाना है , भारत को स्वच्छ बनाना है”, “काशी विद्यापीठ का एक ही सपना पहले मतदान फिर जलपान”, “हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी हर नागरिक का सपना सच होगा” आदि से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालरूप यादव व डॉ. शशि प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंबुज मिश्रा ने किया।