कौशांबी ब्यूरो रिपोर्ट
रामरतन राजा भइया
बकरा चोरों ने बोलोरो से मारी सिपाही को टक्कर सिपाही की हुई दर्दनाक मौत कौशाम्बी जिले में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही जो बैरियर लगा के बकरा चोरों को पकड़ने की कोशिश में बकरा चोरों ने बोलोरो से मारी जोरदार टक्कर मार कर भाग रही तेज रफ्तार बोलरो टक्कर लगने के बाद घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जहा इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई,सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई,पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के पटेल चौराहा की है मौके पर थाना प्रभारी सराय अकिल और सीओ चायल और एसपी बृजेश श्रीवास्तव घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे बताए जाता है की पुलिस चोरों की सूचना पाकर चेकिंग अभियान भी जारी किया था सिपाही अवनीश दुबे को नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया जहा से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया था,जहा इलाज के दौरान सिपाही अवनीश दुबे की मौत हो गई,मृतक सिपाही बलिया जिले का रहने वाला था सूचना सिपाही अविनाश दुबे के परिवार को लगी तो उनके परिवार में कोहराम मच गया
ब्यूरो चीफ रामरतन (राजा भईया)
8795414331