ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने चार बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा सीओ डॉ अजय बिक्रम सिंह ने किया है। सीओ ने बताया कि शनिवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने परासखाड़ के पास आए दो चोरों को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें दो नाबालिक आरोपी के साथ चार अदद बाइक व एक अदद बाइक का इंजन बरामद हुआ। जिसका खुलासा रविवार को कोतवाली परिसर में सीओ डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया। उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देश चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के दौरान शनिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ कोतवाली के पारासखाड़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया।
जिसमें पकड़े गए विशाल यादव निवासी परासखाड़ एवं मनीष यादव निवासी परासखाड़ इन दोनों नाबालिक आरोपी के पास से चार बाइक बरामद हुई। पूछताछ पर विभिन्न स्थानों से चुराई गई । अन्य तीन बाइक व बाइक के एक इंजन को छुपा कर रखे बताए गए। इसके बाद इंजन को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने इन किशोर आरोपियों के विरोध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यालय को भेज दिया है।
बरामद किए गए समान में 1 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के सुपर स्प्लेंडर ,1 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के टीवीएस, एवं दो और स्प्लेंडर बाइक तथा एक मोटर साइकिल का इंजन को जप्त कर लिया गया। इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल उदय प्रकाश यादव, शशांक कुमार, विवेक सिंह, प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय, उप निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ,अनुराग यादव, मंजीत यादव ,मोहम्मद बिलाल, चंद्रभान यादव, साथ रहे