उत्तर पदेश रिपोर्ट एडिटर इन चीफ
उत्तर प्रदेश प्रशासन को अब लगातार मिल रही बदमाशों से चुनौती में अभी अभी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली खबर के अनुसार यूपी के महोबा जिले में पनवाड़ी थाना कस्बा अलीपुरा इलाके अंतर्गत सर्राफा व्यापारी श्री अजयकांत सोनी जी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनके पास से सोने चांदी एवं रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गए!
ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश में ऐसी घटना आम बात है, यूपी के ही जौनपुर जिले में अभी कुछ दिनों पहले उमेश सेठ जी को बदमाशों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया और अब इसी प्रदेश के कल रात को महोबा जनपद की घटना बताती है की प्रशासन का सख्त कदम न उठाना बदमाशों का हौसला अफजाई कर रहा है।
क्या स्वर्ण सोनार व्यवसाई ऐसे ही बदमाशों का शिकार होती रहेगी?
क्या स्वर्ण व्यवसाई यूपी छोड़ दे?
व्यापारियों की सरकार कही जाने वाली भाजपा की सरकार में व्यापारी की सुरक्षा पर ही सवालियाँ निशान खड़ा कर रही है?
क्या उत्तर प्रदेश में बाबा जी की बुलडोजर कार्यवाही का खौफ अब बदमाशों में नही रह गया है?
यह सारे सवाल उत्तर प्रदेश सरकार से सोनार नरहरी सेना करती है और अब रणनीति बनाकर आगे की आर या पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती के साथ तैयारी कर रही है
धर्मेंद्र कुमार वर्मा जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष SNS
सुरज सेठ “पिंडरा विधानसभा वाराणसी
प्रदेश मीडिया प्रभारी SNS