- कंपोजिट विद्यालय गालिबपुर में भी स्मार्ट क्लास
ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के मुहम्मदाबाद गोहना-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित कंपोजिट विद्यालय गालिबपुर में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर एवं स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने पिता काटकर किया। स्मार्ट क्लास की स्थापना हो जाने से इस कंपोजिट विद्यालय के सभी बच्चों को अब स्मार्ट क्लास के रूम में एक बड़ी एलईडी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में बेहतर से बेहतर हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम की सुविधा से अच्छी शिक्षा मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने विद्यालय प्रांगण में घूम-घूम कर निरीक्षण किया। अब एलईडी के माध्यम से जिसमें ऑडियो, वीडियो, एवं पिक्चर दिखाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहे हैं।
स्टेट बैंक के शाखा महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा इस कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से इस विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों को और भी बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए इस स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है। और इसी तरह जनपद के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी।