अवैध खनन पर बेलगाम माफिया राज

तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश

एडिटर इन चीफ संदीप वर्मा

 

 

तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शुक्ल पिपरिया में चल रहा रेत का अवैध उत्खनन ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के ही कुछ लोगों के द्वारा यह अवैध रूप से चल रहा रेत का अवैध व्यापार पत्रकारों के द्वारा शुक्ल पिपरिया खदान पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पाई गई इसके संबंध में ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर ने बताया कि मेरे पास रॉयल्टी नहीं है और यह गाड़ी तहसीलदार की परमिशन पर चलता है ट्रैक्टर ट्रैक्टर दिन में 4 से 5 चक्कर लगाते हैं पर हमें कोई कुछ नहीं कहता ना ही कोई रोकता।इसका साफ मतलब यही है कि प्रशासनसनिक सह पर अवायधानिक रेत खनन चल रहा है। कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि हम लोग यहीं पर निवासरत हैं हमें इस खदान के कारण आने जाने में बहुत डर लगता है क्योंकि खदान की गहराई 50 से 60 फीट हो गई है, छोटे छोटे बच्चे भी इसी रास्ते से निकलते हैं जिस कारण अप्रिय घटना संभव है,हम लोगों ने अनेकों बार इसका विरोध किया लेकिन कोई सुनने वाला है ही नहीं, इस वजह से हम आप मिडिया कर्मीयों को घटना स्थल पर जानकारी देने विवश हैं। एक बुजुर्ग ने बताया कुछ दिन पहले मेरा पोता भी इसी खदान में निकलते समय पैर फिसलने से गिर गया था शिकायतों के बाद पुलिस प्रशासन का मौन भी संदेहास्पद है ।वहीं पर इसी भूमि पर ग्राम के ही कुछ दबंगों के द्वारा रेत निकलवाई जाती है यह व्यापार भसुआ रेत के नाम से करते हैं नीचे भरते हैं रेत और ऊपर से डालते हैं मिट्टी युक्त बारीक रेत जिसे भसुआ रेत के नाम से जाना जाता है यह रेत का व्यापार विभागीय अधिकारियों एवं पंचायत सरपंच, सचिव कि सह प्राप्त मिली भगत बिना संभव नहीं है। रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *