S भारत 24 से यूपी संपादक साहिल के साथ कौशांबी संपादक विमल की रिर्पोट
कौशांबी समाचार
विकास खड़ मूरतगंज के ग्राम पंचायत बड़ी गौहानी में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 12 बजे ही ताला लटक गया दोनो विद्यालय प्रागण्ड में कही भी तिरंगा नही था मौजूद ग्रामीणों ने बताया की प्राथमिक विद्यालय आज खोला ही नही गया जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय के लिए शिक्षक आए थे उसके बाद विद्यालय बंद कर चले गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय के झंडा रोहड़ स्थल पर कुछ फूल पड़े थे और झड़ा कही भी दिखाई नही पड़ा सोचने वाली बात है कि इतना जल्दी झड़ा निकलने की क्या जरूरत थी। क्यू इतना जल्दी विद्यालय बंद कर शिक्षक हुए गायब।