अयोध्या में राम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में निकाली गई पद शोभायात्रा

राम नाम के जयकारों से गूंज उठा नगर गाजे बाजे के निकाली गई विशाल पद शोभायात्रा

 

S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

सिंगाही –नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा में निकाली गई विशाल पद शोभायात्रा जो दुर्गा मंदिर से भेडौरा के वार्डों से होते छावनी, सिंगाही के वार्डों में और मेंन मार्केट से होते हुए दुर्गा मन्दिर फिर पहुंची जहां पर हनुमान चालीसा पाठ के साथ समापन हुआ। यह शोभायात्रा सिंगाही पत्रकार संघ, के पत्रकारो आनंद शुक्ला , प्रभाकर त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला,उदयभान गुप्ता,महेश कश्यप,अंकुर रूहेला की अगुवाई में निकाली गई जिसमें नगर के सभी राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें सिंगाही महिला मोर्चा की टीम गीता त्रिपाठी, लक्ष्मी कश्यप,मीना गुप्ता, रेशमा वर्मा, शिवानी गुप्ता, रक्षा देवी, गीता मिश्रा,ऊषा गुप्ता, सुनीता दीक्षित, शशि पाण्डेय,रेनू सोनी,मानूं गुप्ता, शिवांगी गुप्ता,आदि अनेक महिलाओ और नगर के सम्भ्रांत व्यक्ति पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र, बाल कुमार वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव,प्रेम सोनी,जोगेन्दर शाक्य, प्रवीन शाह, तुषार पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, श्रीराम अग्रवाल, विशाल मौर्य, राजेश दिवाकर, सुभाष कुमार,देवराज सिंह, रामचंद्र जायसवाल आदि के साथ नगर के राम भक्तों जिसमें बच्चे ,युवा, पुरुष, महिलाएं राम नाम के जयकारे करते हुए नाचते, गाते, भगवा ध्वज रामनाम ध्यान लेकर नगर भ्रमण किया सुरक्षा के लिए सिंगाही पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ भारी पुलिस बल पद इस शोभायात्रा में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *