कौशांबी
राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव तथा किसान संदेश अभियान के प्रभारी इमरान हैदर रिज़वी को प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी श्री रामाशीष राय की सहमति से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय जयंत चौधरी जी ने पार्टी का प्रदेश महासचिव की पद की जिम्मेदारी सौंपी है श्री रिजवी पार्टी के पुराने नेता तथा संघर्षशील नेता माने जाते हैं जो लगभग 22 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं इमरान हैदर रिज़वी को प्रदेश महासचिव बनाए जाने से पार्टी जनों एवं साथियों में खुशी की लहर है। इमरान हैदर रिज़वी ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद अर्पित किया है।
इस मौके पर नजमुल हसन रिजवी, राजेश सिंह, चमन मियां, फहीम खान, राम प्रकाश गौतम, अब्दुल कवि, वासुदेव यादव, इंदल प्रसाद मौर्य, अशरफ हुसैन, राकेश चौरसिया, एहसान हैदर रिजवी, जगलाल कोरी, गुलाम गौस, कमलेश पांडे, गुलाम सिब्तैन आदि लोगों ने बधाई दी इमरान हैदर रिज़वी प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश।
इमरान हैदर रिज़वी बनाए गए रालोद के प्रदेश महासचिव