थाना शीशगढ़
मंडल ब्यूरो विमल सिंह
थाना शीशगढ़ क्षेत्र बंजरिया चौकी के पास एक गांव सियाठेरी में पगघार लगा रहे थे
वही पर हिन्दु धर्म के ब्यक्तियों के साथ मुस्लिम समुदायक के लोगो ने रोका व हाता पाई करने लगे और कहा अगर इधर से निकलोगे तो मार देंगे और धार धार हतियार लेकर बहुचे
वही पर सियाठेरी मे हिन्दु रीती रिवाज के साथ सभी लोग सियाठेरी मे अपना कार्य कर रहे थे
वही पर मुस्लिम समुदायक के लोगो ने हिन्दुओ के साथ बत्तमीजी व गाली गलौच कर मार पीट करने लगे और उनको मरने की धमकी दी
क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया क्षेत्राधिकारी ने असोआसन दिया है और कहा की गलती करने बाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी
मकबूल,रहमत अली ,वशीम, महबूब शाह ,पुत्र रहमत शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज