मंडल ब्यूरो अनिल विश्वकर्मा
दिनांक 24 सितंबर 2023 को भगवान विश्वकर्मा पंचशिल्पी भाईचारा उत्थान सम्मेलन का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व दीप प्रज्वलन माननीय अमरनाथ शर्मा गुरुजी, विशिष्ट अतिथि माननीय रवि सर्राफ प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार संघ वाराणसी, माननीय अशोक कसेरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कसेरा महासभा दिल्ली, माननीय उमाशंकर सिंह राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय सबका दल, माननीय घनश्याम दास वर्मा राष्ट्रीय सचिव भारतीय सबका दल, माननीय महेंद्र विश्वकर्मा, माननीय प्रोफेसर विक्रम देव आचार्य पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, माननीय राम कैलाश शर्मा पूर्व स्टेनो सचिवालय लखनऊ, माननीय डॉक्टर राजेश विश्वकर्मा अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद, माननीय राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष स्वर्णकार समाज बलिया, माननीय कैलाश नाथ वर्मा जिला अध्यक्ष स्वर्णकार समाज गाज़ीपुर, माननीय अजय कुमार सराफ अध्यक्ष स्वर्णकार समाज मऊ, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कृष्ण नारायन सोनी पूर्व महामंत्री स्वर्णकार समाज वाराणसी,अति विशिष्ट अतिथि माननीय अशोक वर्मा जी, सुजीत विश्वकर्मा जी, अशोक विश्वकर्मा जी, डॉक्टर रामनिवास विश्वकर्मा जी, माननीय बबलू ठठेरा, मुख्य संयोजक ईश्वर दयाल सिंह सेठ, संयोजक छबिश्याम शर्मा, सहसंयोजक चौधरी संतोष विश्वकर्मा, सतीश चंद्र वर्मा, राम विनय शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, सुभाष ठठेरा, अजय विश्वकर्मा, संजय सोनी तथा डुमरी मर्यादपुर विश्वकर्मा मंदिर समिति के पदाधिकारी गण, देवलस धाम विश्वकर्मा मंदिर के पदाधिकारी, खानपुर विश्वकर्मा मंदिर के पदाधिकारी तथा जिले के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में पंचशिल्पी विश्वकर्मा बंसी कार्यक्रम में हिस्सा लिए इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा के पांचो पुत्रों के वंशजों को एकजुट रहने की बात कही गई जिससे विश्वकर्मा बांसियों को सामाजिक व राजनीतिक स्थान मिल सके माननीय ईश्वर दयाल सिंह सेठ को भगवान विश्वकर्मा पंच शिल्पी भाईचारा उत्थान सम्मेलन को कराने के संदर्भ में उनको बहुत-बहुत बधाइयां और धन्यवाद लोगों ने दिया वहीं उच्च न्यायालय के एडवोकेट राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से हमारे विश्वकर्मा बांसियों का अपमान होता रहा इसका मुख्य कारण यही रहा कि हम एक दूसरे से दूर रहे अब हमें एक जूट संयुक्त होकर रहना है और हमें अपनी सामाजिक और राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है आज तक विश्वकर्मा बांसियों की उपेक्षा होती आई है लेकिन अब कुछ-कुछ हमारी जागरूकता के करण कुछ दल और राजनीतिक पार्टिया विश्वकर्मा बांसियों का नाम लेने लगे हैं माननीय प्रधानमंत्री जीने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की घोषणा 17 सितंबर को किया जिसमें 18 प्रकार के कार्यों को रखा गया है। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कृष्ण नारायन सोनी जी कहा कि हमे पंचशिल्पी भाईयो को रोटी बेटी का सम्बन्ध बनाकर संयुक्त होना है।