ककरऊ कोटी सब्जी मंडी में देखने को मिला 2 सांडों का घमासान आतंक

मंडल ब्यूरो आदेश कुमार फिरोजाबाद

 

ककरऊ कोटी सब्जी मंडी में देखने को मिला 2 सांडों का घमासान आतंक

 

खबर थाना उत्तर जलेसर रोड के काकरऊ कोठी सब्जी मंडी की है जहां पर दो सांडों ने आतंक मचा दिया पूरा मामला ककरऊ कोठी के निकट सब्जी मंडी का है जहां पर दो सांड बीचों बीच सड़क पर आपस में बुरी तरीके से लड़ रहे थे और लड़ते-लड़ते सब्जी व फल विक्रेताओं के दुकान के पास जा पहुंचे सब्जी विक्रेता एकदम से डर गए कहीं हमारी सब्जी व फल सांड की टक्कर से नीचे ना गिर जाए व खराब होने का डर सता रहा था सांड किसी के ऊपर हमला न कर दे इस वजह से सांड को कोई लाठी डंडे से भागने की कोशिश कर रहा था तो कोई पानी डालकर भगाते नजर आये और रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था सांडों की लड़ाई के बीच लोग निकलने के लिए परेशान थे आपको बताते चले सांडों के बीच लड़ाई 10 से 15 मिनट तक चली सब्जी विक्रेताओं ने पानी डालकर वह अन्य चीजों से सांडों को एक दूसरे से अलग करने की कोशिश की गुस्साएं सांड एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे थोड़ी देर लड़ते-लड़ते सांड को लोगों ने किसी तरह वहां से भगा दिया कई सब्जी विक्रेताओं का सामान सांडों के टकराने से जमीन पर गिर गया सब्जी व फल विक्रेताओं का कहना है इस तरीके से सांडों का लड़ना आए दिन बना रहता है कई बार इसकी नगर निगम में शिकायत की है और नगर निगम के कर्मचारी कई बार इन सांडों को पकडकर के भी ले गए हैं न जाने कहां से नए-नए सांड आते रहते हैं और यह सांड सारे दिन मंडी में घूमते रहते हैं और कई बार राहगीरों के साथ हादसा कर चुके हैं

सांड आए दिन लड़ते झगड़ते रहते हैं आवारा सांडों से यहां सभी दुकानदार परेशान हैं गनीमत रही बीच बाजार में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *