प्रयागराज सह संपादक राजेश कुमार
कल दिनांक 24/09/ 2023 को ग्राम पूरामुफ्ती नंदलाल पटेल पुत्र स्वर्गीय ननकू लाल पटेल रात 12:00 बजे के बाद सो कर सौच करने के लिए जैसे ही दरवाजा खोल कर बाहर निकले ठीक सामने ट्यूबेल का कुआं का ध्यान नहीं दे पाए और अचानक कुआं में गिर गए गंभीर चोट कारण उनकी मृत्यु हो गई सुबह दिखाई नही पड़ने पर काफी खोजबीन की गई किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जब कुएं में अचानक नजर पड़ी तो उसमें मृतक नंदलाल की पहचान की गई जिसकी सूचना पुरा मुफ्ती थाने को दिया गया तत्काल पुरा मुफ्ती थाना मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाए और पंचनामा करते हुए शव को पीएम हाउस प्रयागराज भेज दिया गया इस घटना से पूरा परिवार का रो-रो करके बुरा हाल हो रहा है