राष्ट्रीय मेघा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहद शस्त्र सीमा बल टीम ने1400 पौधा रोपण किया

राष्ट्रीय मेघा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहद शस्त्र सीमा बल टीम ने1400 पौधा रोपण किया

 

शस्त्र सीमा बल 70वीं वाहिनी के 40 जवानो द्वारा बृहद वृक्षारोपण किया गया।

 

S भारत 24/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

सिंगाही — थाना सिंगाही के ग्राम पंचायत सिंगहा खुर्द के प्रस्तावित पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय डिग्री कालेज मैदान में ग्रह मंत्री अमित शाह के आवाहन पर शस्त्र सीमा बल 70 वीं वहिनी बरसोला के कमांडर मेधनाथ रावत के संरक्षण में कड़ी धूप जलते पांव पेड़ होते तो मिलती छांव व पेड़ लगाओ प्रक्रृति बचाओ के तहत 40 जवानो द्वारा 1400 वृक्षों का पौधरोपण किया गया ।इस मौके पर प्रस्तावित डिग्री कालेज के उपप्रबंधक डॉ ० एन यू खान, कुलदीप सिंह, सिंगहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित, नौरंगाबाद प्रधान प्रतिनिधि यदुवेन्द्र अवस्थी (नेकू), सिंगाही देहात प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, सालिकराम मिश्रा, हिन्दू जागरण मंच से आदित्य मौर्य, कवि आलोक प्रसाद गंजरहा,व शस्त्र सीमा के एएसएसटी कमांण्डर पंकज किशोर,जवान संजय मुंडा , अजीत कुमार, सतीष राय, अभिषेक भगत,आदि सहित चालीस जवानों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *