अलग अलग स्थानों पर मगरमच्छ ने 2 लोगों को बनाया अपना निवाला

 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभाकर त्रिपाठी 

मसुरहा निवासी लाल जी उम्र 70 वर्ष और निंबुआ फार्म निवासी रामविलास उम्र करीब 60 वर्ष

 

 

सिंगाही खीरी-। सिंगाही भेडोरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मसुरहा निवासी किसान लाल जी उम्र करीब 70 वर्ष अपने घर से सायं पांच बजे दिन सोमवार को जानवरों के चारा लेने जौरहा नदी के किनारे अपने ही खेत में गया था। जहां पर घात लगाए बैठा मगरमच्छ ने लाल जी पर हमला कर दिया और नदी में खींच ले गया। अधिक समय बीत जाने पर किसान घर नहीं पहुंचा तो घर वाले खोजते हुए खेत पहुंचे लेकिन लाल जी कहीं नहीं मिला। दूसरे दिन प्रातः शौच गये ग्रामीण व्यक्ति ने किसान के कपड़े और चप्पल खेत में देखा। वह किसान के घर जाकर बताया आनन फानन घर वाले अपने खेत जाकर नाव से किसान की खोज शुरू कर दिया खोज के दौरान लाल जी का अधखाया शव मिला परिवारिक जानो ने सिंगाही पुलिस को सूचित किया। जिसमें सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया।

*नौरंगाबाद निंबुआ फार्म*

मृतक फाइल फोटो

थाना सिंगाही के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत निंबुआ फार्म निवासी रामविलास उम्र लगभग 60 वर्ष शौच के लिए अपने घर से बथुआ बीट निंबुआ झील के किनारे शाम करीब तीन बजे गया था। पहले से घात लगाए बैठा मगरमच्छ ने पीछे से हमला कर झील में खींच ले गया। देर रात तक रामविलास घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान होकर इधर उधर खूब तलासा लेकिन कहीं पता नहीं चला काफी समय खोज बीन के बाद घर वाले निरास होकर घर लौट आए। सुबह फिर तलाश करते करते निंबुआ झील के किनारे पहुंचे। देखा रामविलास की चप्पल पानी में तैर रही थी। झील में तलास के बाद रामविलास का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *