जिलाधिकारी के अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न।

 

 

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

 

मऊ। विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा उनको सौपे गए कार्यों की अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने तथा शाम तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

आदर्श आचार संहिता के पालन एवं उल्लंघन संबंधी मामलों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारी को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सहायक नोडल अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक से मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के चिन्ही करण,जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती,मास्टर्स ट्रेनर आदि के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए

जिलाधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिकों का चिन्हीकरण आज ही करने तथा कार्मिकों की पर्याप्त उपलब्धता के दृष्टिगत गर्भवती महिलाओ ,गंभीर रूप से बीमार कार्मिकों एवं संविदा कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम/ शिकायत प्रकोष्ठ एवं पीजीआरएस से अब तक प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों द्वारा लापरवाही करने पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में पर्यवेक्षकों के ठहरने आदि की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र घोसी में स्थित चीनी मिल गेस्ट हाउस एवं अन्य गेस्ट हाउस को भी तैयार रखने के निर्देश दिए। एमसीएमसी के कार्यों, पेड न्यूज तथा सोशल मीडिया पर निगरानी व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए, साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला संज्ञान आने पर तत्काल करवाई करने को भी कहा। उन्होंने प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी को जनपद में संचालित समस्त प्रिंटिंग प्रेस की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए, जिससे प्रिंटिंग प्रेसो द्वारा निर्वाचन से संबंधित छपाई कार्यों पर नजर रखी जा सके। निर्वाचन हेतु वाहनों एवं ईंधन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने सभी वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट तथा वाहनों पर तैनात ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने तथा लॉग बुक को ठीक ढंग से भरने के निर्देश दिए। स्वीप के तहत संचालित मतदाता जागरूकता अभियानों की चर्चा के दौरान जिला अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन, विशेषकर घोसी विधानसभा क्षेत्र में करने के निर्देश दिए। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु सभी बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी दिव्यांग मतदाता को दिए। उप निर्वाचन के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुसार समस्त बूथों पर आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त बूथों पर मतदान केंद्र का नाम, बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नंबर,बूथ संख्या आदि लिखवाने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र घोसी के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रमों में तेजी लाते हुए 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं तथा जेंडर रेशियो में खराब प्रदर्शन वाले क्षेत्र के कम से कम 25 बीएलओ के कार्यों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने लॉ एंड ऑर्डर, सुरक्षा प्लान, पुलिस बल, क्रिटिकल एवं वनरेबुल मतदान केंद्र,मतपत्र व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, व्यय लेखा व्यवस्था आदि की भी विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन की दृष्टिगत समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को तत्काल चुनाव कार्यो में लग जाने तथा प्राथमिकता के आधार पर चुनाव से संबंधित कार्यों को करने को कहा।निर्वाचन से संबंधित कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत करने की भी चेतावनी दी।

बैठक के दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी अंजनी सिंह एवं डॉक्टर हरिश्चंद्र,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी रानीपुर एवं मधुबन तथा एआईजी स्टांप अनुपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *