जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम अतरारी, खैराबाद में राहत चौपाल का हुआ आयोजन

 

 

ग्रामीणों से बाढ़ तथा सामान्य दिनों में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

 

मऊ।  आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना के अतरारी, खैराबाद गांव में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ से संबंधित सभी विभागों की बाढ़ से पूर्व की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों से भी जिलाधिकारी ने बाढ़ एवं सामान्य दिनों में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

राहत चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को शासन के निर्देशानुसार बाढ़ से संबंधित कार्य में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा, गोताखोरों नाविकों एवं अन्य वालंटियर के मोबाइल नंबर तथा पते की डायरेक्टरी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित/ संवेदनशील ग्रामों के न्यूनतम 30 लोगों के नाम और मोबाइल नंबर का संग्रह कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को भी कहा,जिसमें मौसम संबंधी चेतावनी, नदियों के जलस्तर की रियल टाइम जानकारी के साथ ही नजदीकी शरणालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि की भी जानकारी साझा की जा सके। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित गांव के लोगों से नियमित संवाद करने तथा बाढ़ के दौरान सावधानियां बरतने हेतु जानकारियां साझा करने को कहा। जिलाधिकारी ने लाइफ जैकेट एवं बाढ़ के समय प्रयोग होने वाले अन्य उपकरणों की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को दिए। चिकित्सा विभाग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा एवं एएनएम को गांव का नियमित विजिट करने को भी कहा। पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आसपास के गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसे एवं चारे की व्यवस्था करने तथा क्षेत्र में पशुओं से संबंधित टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम विकास विभाग को बाढ़ संवेदनशील गांव की नियमित साफ-सफाई, समस्त हैंडपंपों को ठीक करने, सड़कों एवं नालियों की सफाई तथा समस्त स्ट्रीट लाइट को ठीक रखने के निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा बाढ़ के दौरान किए जाने वाले कार्यो की तैयारी की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा, जिससे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फसलों की क्षति होने पर किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने खाद एवं रसद विभाग को नियमित खाद्यान्न वितरण करने तथा बाढ़ के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बाढ़ एवं सामान्य दिनों में आने वाली समस्याओं के बारे बारे में जानकारी ली। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर खंभा टूटने, गलियों में जलजमाव की स्थिति, नदी से मिलने वाले नाला सफाई न होने,अटल लाइब्रेरी की स्थापना अभी तक न होने,सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, अधिक बिजली बिल भेजे जाने, कच्चे नाले को पक्के नाले में बदलने तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क पर पैचअप कार्य कराए जाने की मांग की गई।अधिकतर ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें संज्ञान में लाए जाने पर जिलाधिकारी ने विभाग के संबंधित जेई को चौपाल के उपरांत क्षेत्र में भ्रमण कर जर्जर तार, टूटे खंभे एवं अधिक बिजली बिल की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में वैध विद्युत कनेक्शनों की भी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहत चौपाल के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करनी है, जिसमें बाढ़ के दौरान सक्रिय सभी विभागों की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि राहत चौपाल के आयोजन के कारण बाढ़ के दौरान समस्याओं से निबटने में पहले से ज्यादा सहूलियत आएगी एवम् बाढ़ के दौरान होने वाले धन-जन की हानि को कम करने में मदद मिलेगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमंत कुमार, तहसीलदार मोहम्मदाबाद गोहाना, थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद गोहना सहित बाढ़ के दौरान सक्रिय समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी मात्रा में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *