मोदी सरकार के 09 साल सफलतापूर्वक बेमिशाल

S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

जन जन जागरूक अभियान के तहद भाजपा नेता देवेन्द्र चतुर्वेदी ने जनता को कर रहे जागरूक 

 

S भारत 24 लाइव न्यूज

निघासन — विधानसभा 138 निघासन के बूथ 119-120 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सफ़लतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर *भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी देवेंद्र कुमार* एवं अंतर्वेद मंडल अध्यक्ष दामोदर मौर्य ने 138 निघासन विधानसभा मे ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के अंतर्गत अंतर्वेद मंडल के बूथ सं‌०119,120 में बूथ अध्यक्ष शिव भगवान पाल, रामखेलावन पाल, के साथ मिलकर जन जन जागरूक अभियान के तहद जन सम्पर्क किया जिसमें मोदी सरकार 09 साल बेमिसाल और मोदी सरकार की चल रही योजनाओं से अवगत कराया साथ ही आगामी योजना के बारे में भी बताया इस सम्पर्क में भाजपा पदाधिकारी और सदस्य गण साथ रहे। इसमे राजेश कुमार, रंजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, विपिन कुमार, बहोरी पाल, हरीनाम पाल, रुपेश कुमार, जवाहर भर्गाव,प्रदीप सिंह, छंगा भार्गव,स्त्री० रजनी भार्गव, पूरन सिंह,कोटेदार राम सिंह, बहादुर सिंह, मोहन, रिशु मिश्रा, राघवेंद्र शुक्ला, आदि लोगों से उनके आवास पर जाकर मिले और भाजपा सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया व मोदी सरकार बेमिसाल की पुस्तक भी भेंट कर संपर्क से समर्थन अभियान से जुड़वाकर 90-90-90 2024 पर मिस कॉल करवा कर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की और 2024 में फिर मोदी सरकार लाने की अपील किया यह जनसंपर्क भाजपा समाजसेवी देवेन्द्र चतुर्वेदी की अगुवाई में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *