संवाददाता रामरतन (राजा भईया)
कौशांबी
पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर सैयद सारवा में पैदल मार्च किया गया वा दुकान दरों को सूचना दी गई की अपने दुकान में सीसीटीवी कैमर लगवाए व पैदल मार्च कर के सभी की वाहनों का चेकिंग की गई और भीड़ भाड़ वाले जगहों में दुकान दरों को सूचना दे कर बताया गया की जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगवाए मनौरी चायल के अंतर्गत चरवा थाना के थाना प्रभारी आलोक कुमार व सैयद सारवा चौकी इंचार्ज अयोध्या प्रसाद ने अपने पुलिस बल के साथ किया गस्त ।
संवाददाता रामरतन (राजा भईया)