यूपी क्राइम रिपोर्टर कृष्ण जीत यादव
भारी भीड़ के बीच दर्जनों लोगों के बीच मारपीट के चलते पूरा सब्जी बाजार युद्ध का मैदान बन गया
हर्रायपुर कौशाम्बी
सब्जी बाजार में टमाटर की बढ़ती कीमत के बाद सब्जी खरीद दार और सब्जी विक्रेताओं के बीच झगड़ा लड़ाई शुरू हो गया है सब्जी बाजार युद्ध का मैदान बनती जा रही है सोमवार को सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित सब्जी बाजार में 17 जुलाई को बसेढी बदनपुर पराऊ मिया का पुरवा सहित कई गांव के लोगो मे अरविन्द पासी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सब्जी खरीदने आए सब्जी की तौल होने के बाद साथियों समेत अरविंद कुमार की सब्जी की दुकान लगाने वाले इरफान इमरान रुखसार से बात विवाद बढ़ने लगी देखते-देखते दोनों पक्षों के लोग डंडे लेकर एक दूसरे से मारपीट करने लगे सब्जी बाजार में भारी भीड़ के बीच दिनदहाड़े गाली गलौज और जमकर मारपीट हुई है पूरा सब्जी बाजार युद्ध का मैदान बन गया और तमाम लोग एक दूसरे के समर्थन में उतर आए तो तमाम लोग तमाशबीन बने रहे दोनों पक्ष के लोगों ने मामले की तहरीर मूरतगंज पुलिस चौकी में दी है खबर लिखे जाने तक किसी पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की