प्रयागराज यूपी हेड रजनीकांत विश्वकर्मा
आज प्रयागराज के तहसील कोरांव में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें बार एसोसिएशन कोरांव अध्यक्ष श्री अरूण कुमार तिवारी ग्राम नगर पंचायत कोरांव बड़केपुरा
मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला ग्राम बरौहा तिवारीपुर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ग्राम भौरहा ने जीत दर्ज की कर अपनी लोकप्रियता प्रस्तुत की ।बार एसोसिएशन कोरांव प्रयागराज में सत्र- 2023-24 में एड0_श्री_अरुण_कुमार_तिवारी_जी को (अध्यक्ष पद पर),
एड0_श्री_विन्ध्यवासिनी_प्रसाद_शुक्ल_जी को (मंत्री पद पर),
एड0_श्री_संतोष_कुमार_पाण्डेय_जी को (उपमंत्री पद पर),
एड0_श्री_राजेश_कुमार_शुक्ल_जी को (कोषाध्यक्ष पद पर) नवनिर्वाचित हुए।