प्रयागराज रिपोर्ट विकाश पटेल
प्रयागराज जिले से कुर्बान अली को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रति लगनशीलता देखकर कुर्बान अली को अखिल भारतीय सदस्य आरएसएस एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों ने प्रयागराज जिले से सहसंयोजक की सदस्यता ग्रहण कराकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से सह संयोजक बनाए जाने पर कुर्बान अली के चाहने वाले लोग निज निवास मनौरी गांव पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। घर – परिवार और रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगों के बीच मिष्ठान बाटकर सुनहरे पल की खुशियां मना रहे हैं। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का प्रयागराज जिले से सह संयोजक बनाए जाने पर कुर्बान अली अति उत्साहित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किए। कुर्बान अली से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सदैव संगठन के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा और संगठन का विस्तार करने में हमेशा के लिए मेरा अहम योगदान रहेगा।