प्रयागराज ब्रेकिंग रिपोर्ट विकास पटेल
थाना घूरपुर में एकसाथ 9 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
थानाध्यक्ष घूरपुर सहित 3 उपनिरीक्षक,5कान्स0 और आरक्षी चालक लाइन हाजिर
पशु क्रूरता के मामले में लापरवाही बरतने के कारण घूरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य, उ0नि0 ताराचंद्र (चौकी प्रभारी गौहनिया), उ0नि0 हर नारायण सिंह, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी समीर सिंह, आरक्षी विमल रावत, का0 राकेश पाल तथा आरक्षी चालक वशिष्ठ यादव को लाइन हाजिर किया गया है तथा गहन जाँच के आदेश दिये गये है ।