लूकरगंज प्रयागराज
लूकरगंज पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी पर एक घर से अचानक एक घना पेड़ सड़क की तरफ गिरा जिससे बिजली का तार टूटकर बिखेर गया मौके पर आस पास के लोगो ने बिजली घर में सुचना देकर बिजली कटवाई और एक महिला खुल्दाबाद की तरफ से जारही थी उसके सर पर चोट लग्गई तो पास के असपताल ले जाकर उस महिला की ड्रेसिंग कराई गई आगे की कार्यवाही जारी है रिपोर्ट बेलाल अहमद लूकरगंज प्रयागराज